मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दमोह के जबेरा में चलाया जा रहा आयुष्मान कार्ड अभियान

By

Published : Jun 4, 2021, 11:39 AM IST

आयुष्मान कार्ड अभियान के लिए जबेरा तहसील के ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाया जाएगा.

jabera-ayushman-card-and-vaccination-campaign
jabera-ayushman-card-and-vaccination-campaign

दमोह।जिले के जबेरा तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की मंशानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसके तहत जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव ने एक पत्र जारी किया है. जिले की सभी जनपद पंचायतों की सबसे बड़ी पंचायत को पंचायत मुख्यालय में कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.

इन तारीखों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

3 से 5 जून तक ग्राम पंचायत नोहटा और सिग्रामपुर में

6 से 8 जून तक बनवार एब भाटखमरिया में

9 से 11 जून तक जबेरा रोड में

12 जून से 15 जून तक करनपुरा और रीछई में

मुनादी कर किया जाएगा ग्रामीणों को सूचित

आयुष्मान कार्ड अभियान का निरीक्षण

आयुष्मान कार्ड अभियान से एक दिन पहले सभी ग्राम पंचायत मुनादी कर सूचना प्रसारित करेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ ले सकें. इससे पहले 3 जून को जनपद सीईओ अवधेश सिंह ने आयुष्मान कैम्प का निरीक्षण भी किया था.

शिवपुरी: दूर होंगे सभी भ्रम, Vaccine लगवाना है पुण्य कर्म

आयुष्मान कार्ड के साथ प्रगति पर हैवैक्सिनेशन कार्यक्रम

आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ पंचायतों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सिनेशन भी चल रहा है. बीते गुरुवार 3 जून को सिंगपुर, कोडाकला,भाटखमरिया,परस्बाहा, हरदुआ मानगढ़,पटना मानगढ़, बन्शीपुर, सिग्रामपुर, खमरिया मौजीलाल व पौड़ीमानगढ़ में कोविड टीकाकरण केम्प लगाया गया. प्रभारी कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल राय ने बताया कि गुरूवार को जबेरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में तकरीबन 503 लोगो को टीकाकरण किया गया. इस कार्य मे एएनएम गीता राय, सुपरवाइजर टेकसिंग, रीना विश्वकर्मा, प्रधान उमेश कुमार, सचिव अजय सेन, सहायक सचिव सुखलाल, रविशंकर साहू सहित ग्रामीण युवाओं का सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details