दमोह। जबलपुर से ओरछा तक बनने वाली बहुप्रतीक्षित फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है. बाया दमोह बनने वाली इस सड़क का भूमि पूजन केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को ओरछा में करेंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दी. रविवार को दमोह प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान पटेल ने कहा कि 23 जनवरी एक महत्वपूर्ण दिन है. इसके लिए प्रहलाद सिंह पटेल ने केंद्रीय नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया है.
4 खंडो में होगा सड़क का निर्माण: पटेल ने बताया कि जबलपुर से दमोह तक भूमि अधिग्रहण नहीं था अब हो गया है इसलिए उसकी टेंडर प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो जाएगी. यह बड़ी कठिन चुनौती थी. दमोह से ओरछा तक के लिए बेहतरीन रास्ता निकाला गया है. पहले चार खंडों में इस काम को किया जाएगा. जिसमें भूमि अधिग्रहण की जरूरत और वन विभाग की अनुमति की जरूरत पड़ेगी ताकि काम रुके न और समय पर पूरा हो जाए. पहले चरण में दमोह से घुवारा, दूसरे में घुवारा से टीकमगढ़, तीसरे में टीकमगढ़ से ओरछा इन सब तीनों कार्यक्रमों का कल भूमि पूजन हो रहा है.