मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों में तब्दील स्टेट हाइवे, भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन - सड़क गड्ढों में तब्दील

दमोह-जबलपुर स्टेट हाई-वे गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिसे ठीक कराने के लिए भाजपाइयों ने श्रीराम चौराहे पर प्रदर्शन किया.

Jabalpur Damoh State Highway is Shabby
स्टेट हाइवे की सड़क गड्ढों में हुई तबदील

By

Published : Jan 22, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:27 PM IST

दमोह। जबलपुर-दमोह स्टेट हाई-वे पूरी तरह जर्जर हो गया है और सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. इसी स्टेट हाई-वे को ठीक करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपाइयों ने श्रीराम चौराहे पर प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क ठीक नहीं होने तक दमोह के मारुताल एवं कटंगी और गुबरा के मध्य स्थित टोल नाका पर टोल टैक्स नहीं वसूलने के लिए कलेक्टर और जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है.

स्टेट हाइवे की सड़क गड्ढों में हुई तबदील

भाजपा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. इस दौरान एसडीओपी अशोक चौरसिया और थाना प्रभारी दीपक खत्री पूरे समय मौजूद रहे. ज्ञापन में भाजपा ने बताया कि दमोह-जबलपुर स्टेट हाई-वे जर्जर अवस्था में पहुंच गया है और पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details