दमोह। हटा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ाने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 7 बाइक बरामद की है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद - बाइक चोर गिरोह
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ाने में सफलता हासिल की है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.
एसडीपीओ कमल कुमार जैन ने बताया कि हटा थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके चलते काफी दिनों से पुलिस बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि खचना नाका पर संदिग्ध गतिविधियां करते हुए तीन युवक पाए गए थे. पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी विनोद अठया उर्फ अजहर उद्दीन उम्र 23 साल खमरिया थाना मगरोंन का रहने वाला है. 25 साल के टेंपू उर्फ पुष्पेंद्र अठया भगवा गाव थाना अंतर्गत निवासी है. वहीं तीसरा आरोपी रामसेवक पटेल 22 साल का है. आरोपियों से 7 बाइक जब्त की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.