मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: कंटेनमेंट क्षेत्रों का प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण - जनपद सीईओ अवधेश सिंह

दमोह जिले में कोरोना रोकथाम के लिए तहसीलदार अरविंद यादव, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने कंटेनमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Inspection of containment areas
कन्टेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण

By

Published : Sep 17, 2020, 8:13 PM IST

दमोह। तहसील मुख्यालय पर अब कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जहां लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिस पर हर संभव अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है.

इसी कड़ी में 17 सिंतबर यानी गुरुवार को तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया.

इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव सहित घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया. इसके अलावा विशेष रूप से होम क्वॉरेंटाइन किये गए परिवारों को निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया. हालांकि आनावश्यक घूमने पर नियम अनुसार जुर्माना सहित एफआईआर तक की कार्रवाई की बात कही गई. साथ ही फेस मार्क्स लगाने, हैंडवास से हाथ धोने ओर सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई.

इस दौरान एहतियात के तौर पर ग्राम पंचायत सचिव कलु यादव द्वारा कंटेनमेंट एरिया को सेनिटाइज किया गया. भ्रमण के दौरान तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, एएनएम रामवती विष्वकर्मा, नरगिस खान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details