मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा, लोग लूटते रहे पेट्रोल-डीजल, बड़ा हादसा होते-होते टला - पेट्रोल की लूट दमोह

दमोह-सागर मार्ग पर इंडियन ऑयल का एक टैंकर पलट गया. जानकारी मिलते ही गांव के लोग बिना जान की परवाह किए तेल लूटते नजर आए.

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा

By

Published : Oct 31, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:14 PM IST

दमोह। जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते से टल गया. यहां सरखड़ी गांव में एक इंडियन ऑयल का टैंकर पलट गया, जिसके बाद हादसे की परवाह किए बिना ग्रामीण तेल लूटते नजर आए. रात होने के बावजूद लोग पेट्रोल और डीजल की लूट करते हुए कैमरे में कैद हो गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा होने से बचा लिया.

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा

दमोह-सागर मार्ग के हाल बेहाल हैं. गड्ढों के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना होता है. वहीं पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले सरखड़ी गांव में दमोह-सागर मार्ग पर होकर निकल रहा एक तेल टैंकर पलट गया. पलटे टैंकर की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने सड़कों के साथ आसपास की नालियों में बहे पेट्रोल और डीजल को किसी भी हादसे की परवाह किए बिना लूट लिया. हादसे की जानकारी लगने के बाद यहां पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को मना किया.

इस मामले में जानकारी देने के लिए ना तो ग्रामीण सामने आए और ना ही पुलिस, लेकिन ग्रामीणों के तेल की लूटपाट का नजारा कैमरे में कैद हो गया. वैसे तो जिले में हादसे का शिकार हुए तेल टैंकरों की लूट का नजारा नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कुछ दिनों पहले दूध का टैंकर पलट जाने के बाद लोगों ने उसे भी लूट लिया था.

Last Updated : Oct 31, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details