दमोह।नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम रोड के पास एक महिला को उसके ससुराल वालों ने आग लगा दी. महिला को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
दहेज लोभी सुसराल वालों ने बहू को जिंदा जलाया ! - Fire on woman
जिले में देहज की लालच में ससुराल वालों ने अपनी बहू को जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
फिर लुट गई बिटिया की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात
महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले दहेज के लिए काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे. जब उन्होंने दहेज देने से मना कर दिया, तो उसके ससुराल वालों ने महिला को आग लगा दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.