दमोह। जिले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है, जिसमें पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवती की लाश सर्किट हाउस पहाड़ी पर मिली थी. जिसके खुलासे में उस युवती का पति ही हत्यारा निकला. वहीं हत्यारे पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - accused arrested
दमोह जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की विवाद के चलते गला घोटकर हत्या कर दी, जिसमें पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार Husband killed his wife due to dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6399173-thumbnail-3x2-img.jpg)
संतोष रैकवार ने अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी. दोनों की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी, लेकिन दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. इसी कारण से युवती अपने पेट में बच्चे को लेकर पति से अलग रहने लगी थी. मायके में रहने के दौरान ही मनीषा रैकवार ने बच्चे को जन्म दिया, तो वहीं अब दोनों के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था. हत्यारे पति ने सुलह के लिए पत्नी को सर्किट हाउस की पहाड़ी पर बुलाया था, लेकिन दोनों के बीच सुलह की राशि में विवाद हो गया.
पत्नी साढ़े छह लाख रुपए की मांग कर रही थी, वहीं संतोष केवल पांच लाख रुपए देने की बात कर रहा था. इसी बीच हुए विवाद में संतोष ने मनीषा रैकवार का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके पास रखी सामग्री को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.