दमोह। मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने जेल में व्याप्त अनेक समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने जेल के निरीक्षण करने के बाद जेल के अंदर क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या, कैदियों की सही समय पर पैरवी ना होना, चावल-दाल एवं गेहूं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. साथ ही यह रिपोर्ट संबंधित विभाग तक भेजने की बात कही है.
मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने दमोह जेल का निरीक्षण, अनियमितताओं की रिपोर्ट भेजने की कही बात - दमोह
मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने दमोह जिला जेल का किया निरीक्षण. उन्होंने जेल के अंदर क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या, कैदियों की सही समय पर पैरवी ना होना, चावल-दाल एवं गेहूं की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजने की बात कही.
न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने दमोह जिला जेल पहुंच कर जेल में स्थित कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अनाज की गुणवत्ता में कमी नजर आई. जेल में बंद कैदियों से चर्चा के दौरान बंदियों ने चिकित्सा सुविधा सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराए जाने की समस्या बताई. साथ ही कैदियों ने लीगल एडवोकेट नहीं मिलने की समस्या पर भी न्यायमूर्ति का ध्यान आकर्षित कराया. जिस पर वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा करते हुए न्यायमूर्ति जैन ने शासकीय अभिभाषक उपलब्ध कराने की बात कही.
मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन और एवं सदस्य मनोहर ममतानी के निरीक्षण के दौरान दमोह के जिला जेल में अनेक समस्याएं निकलकर के सामने आई. जिसके बाद उन्होंने साथ में मौजूद संबंधित अधिकारियों के साथ अन्य वरिष्ठ जिम्मेदारों को इस मामले पर अवगत कराने की बात कही है. जहां उन्होंने बेबाकी के साथ कैदियों से चर्चा की वहीं दमोह जिला जेल की समस्याओं के बारे में भी मीडिया को खुलकर जानकारी दी. न्यायमूर्ति जैन ने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी और सुधार के निर्देश दिए जाएंगे.