दमोह। कहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. ऐसा ही एक ताजा मामला नगर से सटे हुए औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली रस्सी फैक्ट्री में हुआ. आज तड़के सुरेंद्र राय की रास्ता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया. बताया जाता है कि मारूताल ग्राम के औद्योगिक क्षेत्र में यह फैक्ट्री स्थित है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्राथमिक तौर पर इसे शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है.
लाखों रुपए का माल स्वाहा: इस रस्सा फैक्ट्री में नायलॉन, रेशम और अन्य प्रकार की सामग्री से तैयार होने वाली रस्सी का निर्माण किया जाता है. गोदाम के अंदर कई टन माल रखा हुआ था. सुबह-सुबह फैक्ट्री के अंदर से धुएं का गुबार और आग की लपटें उठने लगी और पूरी फैक्ट्री चपेट में आ गई. आसपास रहवासियों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने जब धुआं और आग देखी तो तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी. फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक इतनी देर हो चुकी थी कि लाखों रुपए का माल देखते ही देखते स्वाहा हो गया.