मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: होली पर पुलिस-प्रशासन सख्त, चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात - पुलिस प्रशासन

होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर जिले में पुलिस को हर चौराहो पर तैनात किया गया है. जिससे लोग आचार संहिता का उल्लंघन भी न करें और खुशी-खुशी त्योहार मना सके.

होली पर पुलिस-प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 21, 2019, 1:58 PM IST

दमोह। होली के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में पुलिस को अलर्ट रखा गया है. होली जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने खासी व्यवस्थाएं की हैं.

होली पर पुलिस-प्रशासन सख्त

दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होली के त्योहार के लिए पुलिस को जिला मुख्यालय से लेकर शहर के हर चौराहे पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही पूरे जिले में हर थाने पर अतिरिक्त बल भी भेजा गया है, जिससे होली के अवसर पर होने वाले हुड़दंग को रोका जा सके.

होली पर पुलिस-प्रशासन सख्त

पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र सिंह बेलवंशी ने बताया कि होली के त्योहार के चलते पुलिस अलर्ट पर है, जिससे किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न हो और लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मना सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details