दमोह। शहर में रंगपंचमी के मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बुंदेलखंड के परंपरागत नृत्य कहे जाने वाले राई डांस का मंचन किया गया. इस समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित लोग पहुंचे. प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में पहली वार राई नृत्य का आयोजन किया गया है.
दमोह: रंगपंचमी के मौके पर किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, राई नृत्य का किया गया आयोजन - Madhya Pradesh
दमोह में रंगपंचमी के मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बुंदेलखंड के परंपरागत नृत्य कहे जाने वाले राई डांस का मंचन किया गया.
राई नृत्य
बुंदेलखंड की पहचान माने जाने वाले राई नृत्य में ग्रामीण अंचलों में अनेक अवसरों पर देखने को मिलता है. लेकिन, होली मिलन समारोह के दौरान पहली बार इस तरह की राई डांस का मंचन कराया गया. इसके साथ ही आयोजन में सामूहिक भोज रखा गया था. आयोजन में पहुंचे लोगों ने भोजन का आनंद लिया.
राई बुंदेलखंड का परंपरागत नृत्य है, जो लोग अक्सर अपनी शादियों और अन्य कार्यक्रमों में कराते हैं. इसका आयोजन पूरे मध्य प्रदेश में कराया जाता है