मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन्य जीवों की तस्करी करने वाले आरोपियों को वन विभाग की टीम ने दबोचा, दुर्लभ सांप बरामद - हटा वन क्षेत्र

दमोह के मड़ियादो वन परिक्षेत्र टीम ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद किया है.

वन्य जीवों की तस्करी करने वाले आरोपियों पर वन विभाग का शिंकजा

By

Published : Nov 18, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:42 PM IST

दमोह। वन विभाग की टीम ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जबकि गिरोह का एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा. टीम ने आरोपियों के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के सांप और तस्करी के औजार बरामद किया है.

वन्य जीवों की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग टीम को सूचना मिली थी कि मड़ियादो वन परिक्षेत्र में कोबरा प्रजाति के 6 सांप, नागिन का जोड़ा सहित अन्य सामग्री लेकर कुछ शिकारी घूम रहे हैं. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से सांप की हड्डियां व कई जानवरों के अवशेष और शिकार के औजार आदि बरामद किया.

पकड़े गए आरोपी तेजगढ़ थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. जो ग्रामीण अंचलों में सपेरों के वेश में सांप पकड़कर उनकी हड्डी, दांत आदि के मिश्रण से दवाएं तैयार कर लोगों को जड़ी बूटियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया करते थे. वन विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details