दमोह। देहात थाना अंतर्गत समन्ना गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब शादी वाले घर से हाईवा टकरा गया. हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिस घर में मनाई जा रही थीं खुशियां वहां पसर गया है मातम, ये है वजह - दमोह घर से हाइवा टकराया
दमोह में शादी वाले घर से एक अनियंत्रित हाइवा घर से टकरा गया है. घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने हाइवा चालके को गिरफ्तार किया है.
दमोह के कटनी मार्ग पर स्थित समन्ना गांव में प्रवीण राय के घर हलदी की रस्म के मौके पर सभी लोग व्यस्थ थे. इसी दौरान दीवार तोड़ते हुए अनियंत्रित हाईवा घर के अंदर घुस गया.
हादसे में प्रवीण के एक रिश्तेदार की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल शख्स को जबलपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार किया है.