मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: शनिवार को दर्ज किया गया साल का अधिकतम तापमान, पारा पहुंचा 46.5 डिग्री सेल्सियस - SATUARDAY TEMPERATURE

गर्मी के बढ़ते तेवर के चलते शनिवार को जिले का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया है. वहीं लू के थपेड़ों से बचने के लिए दोपहर के वक्त में घर और दुकानों से बाहर निकलने के लिए डॉक्टर एतिहाद बरतने की सलाह दी जा रही है.

दमोह तापमान

By

Published : Jun 1, 2019, 11:41 PM IST

दमोह। नौतपा के दौरान दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे हालात में आगामी दिनों में और भी अधिक तापमान दर्ज होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. शनिवार को दमोह का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा था.

शुक्रवार को जहां दमोह का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वही शनिवार को बढ़कर 46.5 डिग्री सेल्सियस हो गया. नौतपा के अंतिम दिन तक तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. जिसके बाद चिपचिपी गर्मी के साथ तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं आसमान में बने बादलों के बावजूद गर्मी में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है.

लगातार बढ़ती गर्मी से चलते जहां डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और तरल पदार्थ लेने की सलाह दे रहे है. वहीं लू के थपेड़ों से बचने के लिए दोपहर के वक्त में घर और दुकानों से बाहर निकलने के लिए डॉक्टर एतिहाद बरतने की सलाह देते हैं. इस बार वैसे मानसून लेट आने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details