मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित बस ने मासूम को कुचला, मौके पर ही मौत - बच्चे की मौत

दमोह में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने घर के बाहर साइकिल चा रहे बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

high-speed-uncontrolled-bus-crushed-the-child-
तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बच्चे को रौंदा

By

Published : Jan 9, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:32 PM IST

दमोह। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने घर के बाहर साइकिल चला रहे बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. हादसे के बाद इलाके के लोगों ने हंगामा करना शुरू किया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया, साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बच्चे को रौंदा

मामला दमोह के धरमपुरा से लगे बड़ा पुरा इलाके का है. जहां सुबह- सुबह घर के सामने साइकिल चला रहे 12 साल के लवकुश नामदेव की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तर बहुत तेज थी. बेकाबू होने की वजह से ये हादसा हुआ. शहर से होकर निकल रही बसों के साथ भारी वाहनों को लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी है. इस हादसे के बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू की है. पुलिस ने लोगों को जल्द ही ड्राइवर की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details