मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन - MP NEWS

कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच स्वास्थ सेवाओं को बढ़ाना जिलों के लिए आवश्यक हो गया है. वहीं दमोह जिले में स्वास्थ सेवाओं में सुधार के साथ-साथ कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं.

Collector inspected district hospital
कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Apr 24, 2021, 10:30 AM IST

दमोह। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब आमजन भी प्रशासनिक मदद के लिए आगे आने लगे हैं. तो वहीं ऑक्सीजन की व्यवस्था और इंजेक्शन की वितरण व्यवस्था में फेर बदल किया गया है. जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेंटर लाइन का काम तेजी से चल रहा है. साथ ही दमोह जिला अस्पताल में अगले तीन दिनों में सेंट्रल लाइन चालू होने की उम्मीद की जा रही है.

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर तरुण राठी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही जल्द हेल्पलाइन नंबर चालू करने कि भी बात कही. इस मौके पर कलेक्टर ने ऑक्सीजन सेंटर लाइन के जारी काम का भी निरीक्षण किया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन दिनों में ऑक्सीजन सेंटर लाइन शुरू हो जाएगी, जिससे मरीजों को बार-बार सिलेंडर बदलने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. इसी के साथ 48 घंटों में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए तहसील स्तर पर ही उपचार उपलब्ध कराने के लिए 50-50 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर तैयार किए जाएंगे. जिससे जिला अस्पताल और दमोह के कोविड केयर सेंटर पर पड़ने वाला भार कम हो जाएगा.

होम आईसोलेशन के लिए हेल्पलाइन

कोरोना महामारी के दौर में कॉविड केयर सेंटर और होम आइसोलेटेड मरीजों के उपचार, परामर्श के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1075 शुरू कर दिया है. हेल्पलाइन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं. जो वीडियो कॉल और फोन के माध्यम से मरीजों को परामर्श एवं स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही कोरोना के गंभीर मरीजों को दिए जाने वाले रेमेडीसिविर इंजेक्शन अब मरीजों को सीधे नहीं मिलेंगे. इंजेक्शन की कालाबाजारी को देखते हुए व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details