दमोह।जिले के एसपीएम नगर में रहने वाले 46 वर्षीय राघवेंद्र पटेल ने आज जिला अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, राघवेंद्र एमपीडब्ल्यू (मल्टी परपस हेल्थ वर्कर) कर्मचारी थे, उन्होंने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की, और अचानक फोन रख दिया, जब उनकी पत्नी को शक हुआ तो वह तुरंत जिला अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला, उन्होंने शोर मचाया, तब जाकर लोगों ने दरवाजा तोड़ा, जहां राघवेंद्र फांसी के फंदे पर लटके मिले.
अस्पताल के कर्मचारियों से हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में पदस्थ कर्मचारी राघवेंद्र पटेल पर पारिवारिक और काम का बोझ था, जिसके चलते वो तनाव में थे, राघवेंद्र का परिवार के साथ और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच विवाद भी हुआ था.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट