मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक धर्मेंद्र लोधी की जन्मदिन पार्टी में चली गोलियां, दो की मौत

जबेरा से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की जन्मदिन की पार्टी में हुए गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई. देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव और सनसनी का माहौल बना हुआ है.

BJP MLA Dharmendra Singh Lodhi's party fired
बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की पार्टी में चली गोली

By

Published : Mar 6, 2021, 10:46 AM IST

दमोह।दमोह जिले में लगातार हत्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों नरसिंहगढ़ में दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शुक्रवार की रात जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह की जन्मदिन की पार्टी के दौरान नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनवार चौकी खेर माता मंदिर के पास गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि घटना के समय विधायक वहां नहीं थे, वह रात करीब 8 बजे वहां से जा चुके थे. देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव और सनसनी का माहौल बना हुआ है. वहीं अब पुलिस इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से कतरा रही है, राष्ट्रपति के आगमन के ठीक एक दिन पूर्व हुई इस घटना ने पुलिस व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है.

विधायक की पार्टी में दो पक्षों में हुआ खूनी खेल

शुक्रवार को जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के जन्मदिन की पार्टी उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनवार में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित की गई थी. पार्टी काफी देर रात तक चलती रही. विधायक लोधी के पार्टी से जाने के बाद रात में करीब 10 से 11 बजे के मध्य दो पक्षों में हुए विवाद के बाद गोली चलने की घटना हुई. जिसमें अरविंद पुत्र ओमप्रकाश जैन और मोनू उर्फ जोगेंद्र पुत्र गोविंद सिंह परिहार की मौत हो गई.

पार्टी खत्म होने के बाद चली गोली

पुलिस के अनुसार पार्टी खत्म होने के बाद अरविंद का विवाद ग्राम के ही कल्लू सिंह, कल्याण सिंह, पुष्पेंद्र एवं गोलू के साथ हो गया. वहीं मोनू उर्फ जोगेंद्र का विवाद जूनियर, राहुल उर्फ रिंकू जैन, गुड्डा जैन और मोहित जैन से हो गया. जिसमें चारों आरोपियों ने मोनू पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कल्लू सिंह के गोली चलाने से अरविंद की मौत हो गई.

भिंड में गोलीबारी: रेत के अवैध परिवहन में युवक की हत्या

हिस्ट्रीशीटर था मृतक

नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि मृतक अरविंद पुत्र ओमप्रकाश जैन गुड्डा हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. उस पर कई प्रकरण दर्ज हैं. उसकी जिला बदर की फाइल जिलाधीश के पास लंबित है. घटनाक्रम किस बात को लेकर हुआ और आरोपी कौन है इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.

बाहर निकले तो गोली मार दी

मृतक मोनू उर्फ जोगेंद्र के पिता गोविंद परिहार का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ घर में सो रहे थे. जब गालियां देने और झगड़े की आवाज सुनी तो वह बेटे के साथ बाहर निकले. बाहर देखा कि ग्राम के ही कल्याण सिंह का किसी से विवाद चल रहा है. इसी दौरान जूनियर, राहुल और उसके छोटे भाई में से किसी एक ने गोली चला दी. जिससे उसके बेटे की मौत हो गई.

अपराधी था विधायक प्रतिनिधि

अभी तक पड़ताल में जो बात सामने आई है उस पर पुलिस पर्दा डाल रही है. बताया जाता है कि अरविंद जैन क्षेत्र में जुआ सट्टा खिलाता था.साथ ही वह विधायक प्रतिनिधि भी था. अरविंद और मोनू में पार्टी में शराबखोरी के बाद हिसाब को लेकर विवाद हुआ है, और गोली चलाने की घटना हुई. जिससे उसकी मौत हो गई. गोली किसने किसने चलाई यह बात अभी भी सामने नहीं आ पाई है.

आठ साल के बच्चे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया, थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत सदल बल घटनास्थल पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए बावजूद इसके इतना तय हो गया है, कि लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन का नियंत्रण नहीं है. राष्ट्रपति के आगमन के ठीक 1 दिन पूर्व इतनी बड़ी घटना हो ना कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही इशारा करती है. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार का कहना है कि एक आरोपी कलू सिंह की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष आरोपियों को भी शीघ्र ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details