दमोह। जिले के हटा नगर में कुछ दुकानदारों द्वारा लाखों रुपए की टैक्स चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी हटा नगर की एक प्रतिष्ठित निजी फर्म पर जीएसटी और एंटी-ई विजन की ब्यूरो टीम ने छापेमार कार्रवाई की, कार्रवाई में बड़े पैमाने पर लेनदेन और रिटर्न में गड़बड़ियां पाई गईं हैं. निजी फर्म पर सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीमों ने सुबह से छापेमार कार्रवाई शुरू की जो देर रात तक जारी रही.
GST टीम प्रभारी विजय पांडे के नेतृत्व में सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीम ने जय बजरंग फर्म पर दुकान और गोदामों में ऑटो पार्ट्स, ऑइल आदि सामग्री से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन की जांच शुरू की, जांच के दौरान ही फर्म संचालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए करीब 62 लाख 50 हजार की रिटर्न राशि पेनाल्टी सहित ऑनलाइन जमा कराई गई, जिसमे संचालक के विरुद्ध धारा 67 (2) के तहत कार्रवाई की गई.