दमोह। जिले में लगातार जीएसटी की टीम टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इस बार भी तीन अलग-अलग फर्मों पर सतना से आई 6 टीमों ने कार्रवाई की. टीम ने टीएम इंटरप्राइजेज हार्डवेयर, हरिओम नारायण इलेक्ट्रिकल्स और पंकज इलेक्ट्रिकल्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
तीन संस्थानों पर GST टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, लाखों की टैक्स चोरी का शक - action on 3 shops in damoh
दमोह में तीन फर्मों पर सतना से आई जीएसटी टीम ने छापेमारी की है, जिसमें लाखों की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है.
3 दुकानों पर जीएसटी की छापामार कार्रवाई
इन तीनों फर्मों के दुकान व गोदाम के साथ-साथ घरों पर भी कार्रवाई की गई, इस पूरे मामले में अधिकारियों का मानना है कि कार्रवाई पूरी नहीं होने पर दुकान को सील कर दिया गया है. आवक-जावक और स्टॉक चेक करने के बाद ही लाखों के टैक्स चोरी होने का खुलासा होगा.
दमोह में बीते माह जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की थी, जिसमें लाखों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया था, अब तीन फर्मों पर एक साथ कार्रवाई के बाद हड़कंप मंच गया है.