मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल मंगूभाई पहुंचे दमोह के कुंडलपुर, कल होंगे छतरपुर में, देखें क्या है पूरा कार्यक्रम - ग्रामीणों से मिलेंगे राज्यपाल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई मंगलवार सुबह दमोह जिले के कुंडलपुर पहुंचे. वह हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से दमोह के बिलगुवां हेलीपैड पर आए. पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कुंडलपुर में वह बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन कर पूजन करेंगे. इसके बाद उनका व्यस्त कार्यक्रम है. (Governor of MP in Kundalpur)

MP Governor in Kundalpur
राज्यपाल कुंडलपुर में

By

Published : Mar 15, 2022, 1:25 PM IST

दमोह.मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दमोह जिले के कुंडलपुर पहुंचे. वह 9.45 बजे भोपाल से रवाना हुए और 10.50 पर कुंडलपुर पहुंचें. यहां पर वह बड़े बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन कर पूजन करेंगे. इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, उनकी धर्मपत्नी भाजपा नेत्री डॉ सुधा मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने उनका अभिवादन कर स्वागत किया.

मरीजों के अलावा ग्रामीणों से चर्चा करेंगे राज्यपाल

राज्यपाल मंगूभाई पटेल कुंडलपुर में बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे और कर्मचारियों के अलावा मरीजों से चर्चा करेंगे. इसके बाद कार से कुंडलपुर से रवाना होकर हटा रेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां पर उनका भोजन का कार्यक्रम है. इसके बाद श्री पटेल कार द्वारा हटा से रजपुरा के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे तथा वहां पर ग्रामीणों से भी चर्चा करेंगे.

बुंदेलखंड की सियासत में मजबूती की तरफ सिंधिया, गोविंद के सहारे दिग्गज गोपाल भार्गव को साधने में कामयाब

छतरपुर का दौरा भी करेंगे राज्यपाल

राज्यपाल श्री पटेल राजपुरा से छतरपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पर उनका रात्रि रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद 16 मार्च बुधवार को महाराजा छत्रसाल विवि के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल श्री पटेल के दमोह आगमन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. दमोह कलेक्टरएसके चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव द्वारा कुंडलपुर, हटा रजपुरा आदि क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया. (Governor of MP in Kundalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details