दमोह.मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दमोह जिले के कुंडलपुर पहुंचे. वह 9.45 बजे भोपाल से रवाना हुए और 10.50 पर कुंडलपुर पहुंचें. यहां पर वह बड़े बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन कर पूजन करेंगे. इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, उनकी धर्मपत्नी भाजपा नेत्री डॉ सुधा मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने उनका अभिवादन कर स्वागत किया.
मरीजों के अलावा ग्रामीणों से चर्चा करेंगे राज्यपाल
राज्यपाल मंगूभाई पटेल कुंडलपुर में बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर निरीक्षण करेंगे और कर्मचारियों के अलावा मरीजों से चर्चा करेंगे. इसके बाद कार से कुंडलपुर से रवाना होकर हटा रेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां पर उनका भोजन का कार्यक्रम है. इसके बाद श्री पटेल कार द्वारा हटा से रजपुरा के लिए रवाना होंगे, जहां पर वह आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे तथा वहां पर ग्रामीणों से भी चर्चा करेंगे.