दमोह। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक ली. उन्होंने सेंपलिंग बढ़ाने और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
पूरे प्रदेश में दमोह में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक ली. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कोरोना केस दमोह में आना चिंता का विषय है. इसके लिए सैंपलिंग बढ़ाई जाए साथ ही जल्द से जल्द लोगों को ट्रेस किया जाए. तभी कोरोना पर काबू पाया ज सकता है.
सीएम ने दमोह के हालातों पर जताई चिंता
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि दमोह में केस बढ़ने से सीएम शिवराज लगातार चिंतित हैं. सीएम ने कोरोना से लड़ने के लिए सभी ब्लॉक, पंचायतों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ता, बीएमओ की टीमों को एक साथ काम करने के निर्देश दिए हैं. प्रभारी ने मंत्री ने कहा कि सभी लोग मिलकर गंभीरता से काम करेंगे, तो अभी स्थिति संभल जाएगी.