मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी संस्थानों के पास खोली जाएंगी शराब की दुकानें: आबकारी मंत्री

शराब की दुकानों को लेकर सरकार अब ऐसी व्यवस्था कर रही है कि लोगों को सरकारी दफ्तरों मसलन नगर पालिका, नगर निगम, आबकारी विभाग और ग्रामीण स्तर पर नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के पास शराब मुहैया हो सकेगी.

आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर

By

Published : Nov 21, 2019, 5:16 PM IST

दमोह। नई शराब नीति को लेकर देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी शराब नीति को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि राज्य सरकार इस व्यवस्था को लेकर मसौदा तैयार कर रही है और जल्द ही सरकार प्रदेश के सरकारी संस्थानों के दफ्तरों के पास शराब दुकानें खुलेगी.

सरकारी संस्थानों के पास खोली जाएंगी शराब दुकानें

दमोह पहुंचे आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि बदलाव होते रहते हैं. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि आबकारी नीति में बदलाव किए जा सकते हैं. सरकार के पास शिकायतें आती रहती हैं कि शराब की दुकानें स्कूल, कॉलेज और बीच बाजार में होने से लोगों को परेशानी होती रहती है.

सरकार नई नीति के तहत शराब की दुकान को सरकार कार्यालयों के पास खोलेगी, जिससे इन संस्थाओं की आय का जरिया भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details