दमोह। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर काफी चिंता में है. पटेल ने हटा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बता दें कि इस क्षेत्र में अभी तक एक भी मामला नहीं हैं, लेकिन बाहर से आने वाले मजदूरों पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जागरूकता अभियान को चलाने के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सरकार तैयार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ली बैठक - etv bharat
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर दमोह के हटा में बैठक का आयोजन किया, जिसमें बाहर से आने वाले मजदूरों पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए हैं.
![कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सरकार तैयार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ली बैठक Government ready to fight corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6664539-286-6664539-1586016019559.jpg)
बैठक में डॉक्टरों द्वारा पीपीटी किट, एप्रिन, मास्क की मांग की गई. कैबीनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभी की बातों को सुनते हुए सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सुविधाओं को लेकर कोई भी जानकारी मुझ तक पहुंचाए, तुरंत सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जो ग्राम पंचायत स्तर पर कर्मचारी हैं, उनके पास में मास्क हो, ग्लब्स हो. ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में वह सूचना दें पाए और सहयोग भी कर पाएं.
प्रहलाद पटेल ने बताया कि पीएम केअर फण्ड को लेकर आम आदमी भी अपनी भागीदारी तय करें. पीएम केअर की एक-एक पाई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये लगाया जाना है. हम सब जानते हैं जनगणना के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं कम हैं, इस चुनौती ने हम सबको जागरूक किया है.