दमोह।जिले के जबेरा तहसील मुख्यालय पर शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए बनने वाले आवासीय छात्रावास, भौतिक ,रसायन, जीव विज्ञान के लैब सहित अतिरिक्त कक्ष निर्माण के काम का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने की और साथ ही दोनों स्थलों का भूमिपूजन भी किया.
क्षेत्रीय विधायक ने किया मुख्यमंत्री का शुक्रिया बता दें कि लोक शिक्षण संचनालय के अंतर्गत मॉडल स्कूल में 7 करोड़ 71 लाख रूपये की राशि से 100 सीटर बालिका छात्रावास और 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण किया जाना है. छात्रावास सर्व सुविधा युक्त आवासीय विद्यालय होगा. जहां अस्पताल रूम ,किचन और प्ले ग्राउंड जैसी सुविधा रहेगी जो शासन द्वारा स्वीकृत 21 विद्यालयों में समाहित है.
कन्या हायर सेकेंडरी में भी भूमि पूजन
नगर में शिक्षा के क्षेत्र के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मौजूद होना था. लेकिन प्रहलाद पटेल के दमोह से बाहर होने के चलते केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि रूपेश सेन कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि 73 लाख रूपए की लागत से प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही 200 सीटर आवासीय विद्यालय जो ग्रामीण अंचल से आदिवासी और हरिजन छात्रावास में रहने खाने की व्यवस्था को देखते हुए सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा. यह शिक्षा के क्षेत्र में कई अवसर पैदा करेगा. भूमिपूजन के बाद गौशाला मुड़ेरी में संकल्प पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.