दमोह। जिले के काइखेड़ा गांव के मड़ियादो थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव से आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है. जहां एक युवती घर की छत पर काम कर रही थी. तभी उसपर आकाशीय बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई.
दमोह : आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत - Girl dies due to lightning STRIKE
नयाखेड़ा गांव में तेज बारिश के दौरान घर की छत में तिरपाल डालने का काम कर रही युवती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
![दमोह : आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत 18-year-old girl dies due to lightning fall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7603262-636-7603262-1592052497194.jpg)
मामला नयाखेड़ा गांव का है, जहां दोपहर में जोरदार बारिश के साथ बिजली भी चमक रही थी. भारी बारिश से घर को बचाने के लिए छत पर तिरपाल डालने गई 18 साल की युवती आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर में तेज बारिश हो रही थी जिसके बाद वह छत में तिरपाल डालने का काम कर रही थी, ताकि घर में पानी न आए, उसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हटा के सिविल अस्पताल भेज दिया है.