मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लालच बुरी बला, युवक से 22 लाख की ठगी - बांदकपुर गांव

दमोह में रहने वाले कृष्ण कुमार को पैसे का लालच देकर बांदकपुर गांव के बालमुकुंद माली ने उससे 22 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित ने इस ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

तंत्र-मंत्र के नाम पर की 22 लाख की ठगी

By

Published : Apr 15, 2019, 9:18 AM IST

दमोह। तंत्र-मंत्र के नाम पर बांदकपुर गांव के युवक के साथ 22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. युवक ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तंत्र-मंत्र के नाम पर की 22 लाख की ठगी

कृष्ण कुमार लखेरा ने बताया कि बांदकपुर में ही रहने वाले बालमुकुंद माली ने उसे घर में सुख और पैसे लाने का प्रलोभन दिया था, जिसके लिए तंत्र क्रियाएं करने के लिए पहले तो कृष्ण कुमार से 4 हजार रूपये लिए. धीरे-धीरे पैसों की मांग बढ़ती गई और पैसों का झांसा देकर उससे पैसे वसूलता गया. पीड़ित ने बताया कि उसके पैसे देने से मना करने पर वो उसे डराया करता था. पीड़ित ने बालमुकुंद माली सहित उसके परिवार के कई सदस्यों और एक गुरूजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कृष्ण कुमार लखेरा अपने माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां उसने एडिशनल एसपी को अपनी परेशानी बताई. एडिशनल एसपी ने उसका आवेदन लेकर इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details