दमोह/शहडोल। दमोह-जबलपुर हाइवे पर मंगलवार की रात ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत हो गई, इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, दोनों वाहन सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़े हैं. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस के पहुंचने के पहले ही एंबुलेंस से जबलपुर भेज दिया गया. कार जबलपुर की है, जिसमें सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि हाइवे पर ही एक कार सड़क किनारे पलट गई है.
शहडोल सड़क हादसे में एक की मौत, दमोह कार-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल - Road accidents are increasing in the state
दमोह-जबलपुर हाइवे पर ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो जाने से चार लोग घायल हो गए, जबकि शहडोल में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
इस तरह 12 घंटे में दमोह-जबलपुर हाइवे पर दो सड़क हादसे हुए हैं. संग्रामपुर चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने बताया कि गुबरा के पास हुए हादसे के वाहन अभी भी घटनास्थल पर पड़े हैं. हादसे की रिपोर्ट अभी तक चौकी में नहीं की गई है, घायलों के नाम भी अज्ञात हैं.
वहीं शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के चोरमारा में शाम को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हैं. जिन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.