दमोह। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार ने प्रशासन को कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत यदि कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाए घूमता हुआ दिखे तो पुलिस 2 हजार का चालान भी बना रही है. कार में बैठे राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्मानंद सरस्वती ने मास्क नहीं पहना था जिस पर पुलिस ने उनका चालान काट दिया. जिस पर वे नाराज हो गए.
राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व उपाध्यक्ष का कटा चालान, बोले- पैसा भरें शिवराज - राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व उपाध्यक्ष का कटा चालान
कोरोना कर्फ्यू के दौरान चालानी कार्रवाई करते समय राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपनी कार में बगैर मास्क के जा रहे थे. पुलिस ने उनकी कार रोक कर उनका चालान बना दिया जिससे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाराज हो गए.
![राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व उपाध्यक्ष का कटा चालान, बोले- पैसा भरें शिवराज Former vice-president of Ram Janmabhoomi Nyas has been severed from the challan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11576193-thumbnail-3x2-fapt.jpg)
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
- सीएम शिवराज को चालान भेजने की दी धमकी
बुधवार शाम पथरिया नगर के संजय चौराहे पर प्रशासन मास्क को लेकर चालानी कार्रवाई कर रहा था, तभी अचानक सामने से सफेद रंग की कार निकली, जिसमें राष्ट्रीय संत और राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्मानंद सरस्वती अपने ड्राइवर के साथ बगैर मास्क के बैठे हुए थे. मौके पर मौजूद पथरिया थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे, तहसीलदार आलोक जैन और उपनिरीक्षक आलोक तिरपुड़े कार में बैठे दोनों लोगों को मास्क ना लगाने की वजह पूछे हैं और चालानी कार्रवाई करने लगते हैं. जिससे नाराज कार में बैठे संत अधिकारियों से बहस करने लगे और धमकी भरे अंदाज में चालान को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक भेजने की बात करने लगे.