मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामबाई के बीजेपी में शामिल होने के अटकलों पर बोले पूर्व विधायक, कहा- यह तो संगठन तय करेगा - रामबाई के बीजेपी में शामिल होने के अटकलों पर बोले पूर्व विधायक

पूर्व विधायक लखन पटेल ने विधायक रामबाई के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस समय कौन बीजेपी में नहीं आना चाहता है.

Former MLA Lakhan Patel
पूर्व विधायक लखन पटेल

By

Published : Nov 24, 2020, 3:12 AM IST

दमोह। पथरिया विधानसभा से पूर्व विधायक रहे और बीते चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लखन पटेल रामबाई के बयानों से ज्यादा तकल्लुफ रखते नजर नहीं आए. पूर्व विधायक लखन पटेल इसे सिर्फ काल्पनिक प्रश्न मानते हैं और यह भी मानते हैं कि भाजपा में हर कोई आना चाहता है. लेकिन पथरिया विधानसभा से टिकट मिलना संगठन का काम है और पार्टी जो निर्णय लेगी वह सब को मान्य होगा. लेकिन अब तक बसपा विधायक के भाजपा में शामिल होने का कोई बयान पार्टी के सामने नहीं आया है.

बीजेपी में रामबाई का शामिल होना एक कल्पना

रामबाई के बयानों को वजनदार नहीं मानते पूर्व विधायक

बसपा विधायक के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे पूर्व विधायक लखन पटेल कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं मानते है. उनका कहना है कि यह पार्टी तय करती है कि कौन भाजपा में आएगा, कौन नहीं और कौन चुनाव लड़ेगा. उनका यह भी कहना है कि भाजपा के किसी बड़े नेता का इस मामले पर कोई बयान नहीं आया, इसलिए यह काल्पनिक प्रश्न है. कि वह भाजपा में शामिल होकर भाजपा के टिकट पर पथरिया से चुनाव लड़ेंगी. क्योंकि संगठनात्मक पार्टी होने के कारण हर एक निर्णय संगठन के आधार पर होता है और अब तक इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

हर विधायक भाजपा में शामिल होना चाहता है

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हर एक नेता भाजपा में शामिल होना चाहता है, क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी तो वहीं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अच्छी सरकार चला रहे हैं. अब हर एक नेता उसी पार्टी में शामिल होना चाहता है. लखन पटेल रामबाई के पार्टी में शामिल होने की बात को भी नकार रहे हैं और उनके पथरिया से टिकट मिलने की बात को भी. हालांकि लखन पटेल स्वयं क्षेत्र में जनसंपर्क करने में सक्रिय है.

लखन पटेल फिर से टिकट मिलने को लेकर आश्वस्त

भाजपा से 2013 में टिकट मिलने के बाद विधायक रहे लखन पटेल को 2018 में भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए थे. वही पथरिया विधानसभा की विजई प्रत्याशी वर्तमान विधायक रामबाई के भाजपा में आने के मामलों को लेकर लखन पटेल पूरी तरह नकार रहे हैं. उनका कहना है कि संगठन तय करता है कि कौन भाजपा में आएगा कौन नहीं. ऐसे में आगामी दिनों में राजनीति के रंग किस तरह बदलते हैं यह देखने लायक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details