ग्वालियर। ग्वालियर के विशेष सत्र न्यायालय से जमानत आवेदन खारिज होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में जमानत याचिका दायर की थी. इसे अब मुख्य बेंच जबलपुर ट्रांसफर कर दिया गया है. इस जमानत याचिका पर इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है. सांसद, विधायकों पर दर्ज होने वाले केस के लिए विशेष सत्र यानी MPMLA न्यायालय ग्वालियर में है. यहां से जमानत आवेदन दो बार खारिज होने के बाद जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
पवई थाने में दर्ज हुआ था केस :दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद पीएडब्ल्डी के अधिकारी ने पवई थाने में राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने 13 दिसंबर को राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां जमानत आवेदन लगाया. केस डायरी नहीं आई थी. दूसरे दिन भी केस डायरी पेश नहीं की गई. पटेरिया की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता राजीव शर्मा ने जमानत आवेदन में तर्क दिया है कि राजनीति से प्रेरित केस है.