दमोह।जिले की महत्वकांक्षी सतधरू सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने पूर्व मंत्री जयंत मलैया सतधरू पहुंचे. इस मौके पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस साल डैम का काम पूरा हो जाएगा और बारिश का पानी भरना उसमें शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अगले साल तक नहरों के जरिए खेतों में भी पानी पहुंचने लगेगा.
पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने जानकारी दी कि परियोजना के पूरे होने पर सिर्फ खेतों में ही सिंचाई नहीं होगी बल्कि 665 ग्रामों के हजारों घरों में भी पीने का पानी पहुंचेगा. यहां से लगे हुए गांवों में अब भी पीने के पानी की समस्या है. लोगों को 2-3 किलोमीटर दूर के पहाड़ी क्षेत्रों से पानी लाना पड़ता है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना के पूर्ण होने पर करीब 19 हजार एकड़ भूमि सिंचित हो जाएगी. खेतों में नेहरों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा.
40 हजार एकड़ जमीन होगी सिंचित
उन्होंने कहा इतना ही नहीं इस योजना से घरों में भी पानी पहुंचाना शामिल है, जिसके तहत 665 ग्रामों में नल जल योजना शुरू कर पाइप लाइन बिछाई जाएगी. बीच में सरकार बदल जाने के कारण काम की गति धीमी हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से काम तेजी से शुरू हो गया है. इस साल जून तक डैम का काम कंप्लीट हो जाएगा जबकि अगले एक साल में नहर बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 315 करोड़ की यह परियोजना दमोह जिले के लिए वरदान साबित होगी, इसी तरह सीता नगर परियोजना से करीब 40 हजार एकड़ जमीन सिंचित होगी.