मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफियाओं ने वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में भर्ती - damoh news

दमोह की एरोड़ा बीट में ड्यूटी कर रहे वनरक्षक पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

damoh
वनरक्षक पर जानलेवा हमला

By

Published : Aug 27, 2020, 9:04 AM IST

दमोह। जिले में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. लगातार माफिया जहां वन भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, वहीं शासकीय कर्मियों पर हमला भी कर रहे हैं. ताजा मामला दमोह की एरोड़ा बीट का है, जहां एक वन कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया. वनकर्मी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वनरक्षक पर जानलेवा हमला

दमोह जिले की वन एरोड़ा बीट में पदस्थ मयंक विश्वकर्मा पर उस समय हमला हो गया, जब वो अपनी बीट में वनों की रक्षा कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा वन भूमि पर अवैध खनन, अवैध कटाई एवं वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था. जिस पर वनरक्षक ने आपत्ति जताते हुए मना किया था. जिससे खफा वनकर्मी पर दबाव बनाने के लिए उस पर प्राणघातक हमला किया गया. लाठी-डंडे सहित अन्य हथियारों से उस पर हमला किया गया.

वन माफियाओं के वनरक्षक पर हमला किए जाने का ये पहला मामला नहीं है. बीते महीनों भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों पर भी इस तरह के हमले होते रहते हैं. इस मामले में पुलिस और वन विभाग क्या कार्रवाई करता है ये देखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details