दमोह।जिले के वन परिक्षेत्र से अवैध उत्खनन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में वन विभाग भी पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए अब टीम के रूप में कार्रवाई कर रहा है. दमोह क्षेत्र में इसी तरह से जंगलों से पत्थरों की खुदाई कर रहे कुछ लोगों के साथ एक ट्रक को जब्त किया गया है.
दमोह: अवैध पत्थरों से भरा ट्रक जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई - पत्थरों की अवैध खुदाई
बालाकोट के जंगलों में की जा रही पत्थरों की अवैध खुदाई को लेकर वन विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान एक ट्रक के साथ कुछ आरोपी पकड़े गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
दमोह वन परिक्षेत्र में आने वाले बालाकोट के जंगलों में पत्थरों की अवैध खुदाई का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है. वन विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी यहां पर पत्थरों की खुदाई का दौर चलता रहता है. इस क्रम में वन विभाग को जानकारी लगी थी कि इस इलाके में अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसके बाद दमोह वन परिक्षेत्र के रेंजर की टीम ने यहां पर छापामार कार्रवाई की.
इस दौरान चार लोगों को मौके पर अवैध खुदाई करते हुए पाया गया और एक ट्रक में अवैध रूप से भरे पत्थरों को जब्त किया गया है. वन रेंजर महिपाल सिंह का कहना है कि अन्य लोग भी वहां पर उपस्थित थे, जो भागने में सफल हो गए, लेकिन जितने लोगों को पकड़ा गया है उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही वन विभाग फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है.