मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मगरमच्छ के दहशत से ग्रामीणों को मिली आजादी, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू - crocodile rescue in damoh

दमोह में 5 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है. मगरमच्छ नदी नालों से होते हुए गांव के तालाब में आ गया था. वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है, और अब इसे सिंहगौरगढ़ अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.

rescues crocodiles in damoh
मगरमच्छ का रेस्क्यू

By

Published : Sep 26, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 6:57 PM IST

दमोह।वन विभाग ने 5 फीट लंबे और एक फीट चौड़े मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है. यह मगरमच्छ नदी नालों से होते हुए गांव के तालाब में आ गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ा है. वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम नारायण का कहना है कि मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया, और अब इसे सिंहगौरगढ़ अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.

वन विभाग ने मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

दमोह जिले के वन अमले को सूचना मिली थी दमोह-हटा मार्ग पर स्थित लक्ष्मण कुटी के करीब ग्राम चांदोरा मढ़िया के एक तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई दिया. करीब 3 दिन पहले ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई दिया था. जिसके बाद वन विभाग के एक दल ने जाल डालकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मगरमच्छ जाल में नहीं फंसा. मगरमच्छ के गांव में होने के कारण ग्रामीण भी दहशत में थे.

वन विभाग एवं ग्रामीणों ने संयुक्त कोशिश करते हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया. मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग उसे दमोह लाया और अब उसे अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि दमोह जिले के अभ्यारण्य में पहले से ही एक तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है.

वन अधिकारी प्रेम नारायण बताते हैं कि गांव में मगरमच्छ के कारण ग्रामीण दहशत में थे क्योंकि नदी के माध्यम से होते हुए यह मगरमच्छ आ जाते हैं और ग्रामीण परेशान होते हैं हालांकि इस मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद अब इसे सुरक्षित अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details