मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी, गरीबों के हक पर डाका - राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजारी

प्रदेश में गरीबों के लिए सरकार गेहूं-चावल एक रुपये किलो में देने के आदेश हैं. बावजूद इसके राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजरी कर रहे हैं. दमोह के मुरली मनहोर वार्ड में राशन दुकान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

food-grains-of-government-ration-shops-are-openly-black-poor-are-not-getting-ration-in-damoh
सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी

By

Published : Dec 3, 2019, 12:04 AM IST

दमोह। प्रदेश में गरीबों के लिए सरकार गेहूं -चावल एक रुपये किलो में देने के आदेश हैं. बावजूद इसके राशन दुकान के सेल्समैन खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं. जिले के मुरली मनहोर वार्ड में राशन दुकान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सरकारी राशन दुकान में खुलेआम हो रही कालाबाजारी

गरीबों के राशन पर डाका
दरअसल लगातार हर महीने हटा शहर की राशन दुकानों पर गरीबों के हिस्से का चावल-गेहूं ब्लैक कर दिया जाता है. जिसकी पोल सोशल मीडिया पर खुल गई. सोशल मीडिया पर मुरली मनहोर वार्ड की राशन दुकान का वीडियो वॉयरल हो रहा है. जिसमें सेल्समैन झुंडल सोनी राशन दुकान से खाद्यान्न गाड़ी में लोड कर खुलेआम ब्लैक कर रहा है. साथ ही ये गल्ला व्यापारी को बेचा जा रहा है. लेकिन इस मामले पर अभी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

महीने में सिर्फ एक दिन खुलती है दुकान
इतना ही नहीं ये राशन दुकान महीने में एक दिन खुलती है और पूरे महीने ताला लटकता रहता है. जिसकी वजह से सभी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर कई क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

इस मामले पर एसडीएम राकेश मरकाम का कहना है कि जांच समिति का गठन किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details