दमोह।जबेरा मंडी समिति (Jabera Mandi Committee) में गठित उड़नदस्ते ने मंडी कर्मचारियों के चार वाहनों पर कार्रवाई कर 74,025 रुपए का टैक्स वसूला. यह कर्मचारी मंडी से अवैध तरीके से अनाज को बेचते थे. दरअसल कृषि मंडी बोर्ड सागर (Agricultural Market Board Sagar) के संयुक्त संचालक एसके कमरे के निर्देशन में उपज मंडी जबेरा ने अनाज के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए एक उड़नदस्ता टीम गठित की है. यह टीम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है.
चार वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
जबेरा मंडी समिति के वरिष्ट लिपिक ने बताया कि उड़नदस्ते ने अवैध अनाज (Illegal Grain) ले जाते हुए चार वाहनों पर कार्रवाई की है. जिसमें ग्राम सगोड़ी के सतीश राय के वाहन से 15 किवंटल मूंग, ग्राम ढोड़ा के कोदूसिंग के वाहन से 15 किवंटल चना जब्त कर दोनों वाहनों से 12,394 रुपए वसूले. वहीं जबलपुर के सुनील कुमार विश्वकर्मा के वाहन से 120 किवंटल गेहूं और सिहोरा के हरिओम विश्वकर्मा के वाहन से 259 किवंटल गेहूं जप्त कर दोनो से 61631 रुपए वसूल किए.