मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रूप से मुरम का परिवहन करते पांच ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में हड़कंप - दमोह न्यूज

दमोह में मुरम का उत्खनन कर अवैध परिवहन करने का मामला सामने आया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन अमले ने मुरम से भरे पांच ट्रैक्टर जब्त किए है. वन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुए है.

Five tractors seized
पांच ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Oct 29, 2020, 4:15 PM IST

दमोह। जिले में लगातार अवैध उत्खनन के मामले सामने आ रहे हैं. वन पर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दमोह रेंज में अवैध मुरम का उत्खनन किया जा रहा था. जिसकी जानकारी लगने के बाद वन अमले के द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद अलग-अलग स्थानों से पांच ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर मुरम से भरे हुए पकड़े गए. जिसके बाद राजसात की कार्रवाई की गई.

पांच ट्रैक्टर जब्त

बीते कुछ दिनों से वन अमले पर हुए हमलों के बाद वन अमला अब टीम बना करके कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उत्खनन के मामले अभी बड़े हैं, बल्कि यह कहा जा सकता है कि पहले भी मामले हुआ करते थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मामले का खुलासा नहीं होता था. लेकिन वर्तमान में कार्रवाई ना होने के कारण उत्खनन के मामले सामने आ रहे हैं.

वन परिषद के अंतर्गत हुई कार्रवाई के कारण माफियाओं में हड़कंप है और आगामी दिनों में यदि इस तरह की कार्रवाई जारी रहती है, तो निश्चित ही मुरम का उत्खनन करने वाले और अवैध रूप से पैसा कमाने वाले पर नकेल कसा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details