दमोह। जिला अस्पताल से दो और पथरिया से तीन कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 24 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. सिर्फ 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज जारी है. दरअसल देश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि संक्रमित मरीज अब डिस्चार्ज हो रहे हैं. फिलहाल कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. जिले में कोरोना से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है.
पांच कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौट घर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी हिदायत - जिला अस्पताल से कोरोना मरीज डिस्चार्ज
जिले में पांच कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने मरीजों के स्वस्थ होने पर खुशी जाहिर की है. जिले में 27 मरीजों में से 24 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.
दमोह के कोविड-19 हॉस्पिटल से 2 मरीज और पथरिया के कोविड-19 से 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में कुल 27 मरीजों में से अभी तक 24 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले के अस्पतालों में केवल 3 मरीज ही इलाज करा रहे हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों से कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है.
साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें. RMO डॉ. दिवाकर ने बताया कि आगामी दिनों में 3 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया जाएगा. बाजार और मंदिर खुलने से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.