दमोह। जिले में एक तरफ जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला भी जारी है, जहां तालियां बजाकर उवका स्वागत किया जा रहा है. इसी क्रम में 27 जुलाई यानि सोमवार को 5 कोरोना रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है. ये सभी मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं, जिसमें जिला अस्पताल से 3 और हटा अस्पताल के 2 मरीज शामिल हैं.
राहत भरी खबर: कोरोना से जंग जीतकर 5 मरीज हुए स्वस्थ
दमोह जिले से राहत भरी खबर सामने आई है, जहां कोरोना वायरस से जंग जीतकर कुल 5 मरीज वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसमें जिला अस्पताल के 3 और हटा अस्पताल के 2 मरीज शामिल हैं.
जिला अस्पताल में कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती 3 मरीजों को जब डिस्चार्ज किया गया, तो सभी ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया. इस दौरान कोविड सेंटर से ठीक हुए एक मरीज ने इलाज में बरती गई सावधानियों के लेकर धन्यवाद किया.
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर दिवाकर पटेल ने ठीक हुए मरीजों को कहा कि, आप सभी को अपनी सुरक्षा करनी है. इसी सुरक्षा के चलते आप अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं. सुरक्षा से सभी का भला हो सकता है. इस दौरान उन्होंने 2 मरीजों के हटा अस्पताल से डिस्चार्ज होने की जानकारी भी दी. 5 कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि, शीघ्र ही और भी रोगी कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होंगे.