मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: मड़ियादो के जंगलों में लगी भीषण आग, वन अधिकारी नदारद - दमोह

दमोह-पन्ना की सीमा से लगे पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादो बफर जोन के जंगल में लगी आग, सुबह से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. मौके पर बीट गार्ड के अलावा आग पर काबू पाने के लिए कोई भी वन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

मड़ियादो के जंगलों में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 3, 2019, 10:30 PM IST

दमोह। दमोह-पन्ना की सीमा से लगे पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादो बफर जोन के जंगल में गर्मी के मौसम में आग तेजी से फैलती है. वहीं कभी-कभी यह आग जंगल के बड़े इलाके को भी अपनी चपेट में ले लेती है. ऐसे हालात में जंगल की आग पर काबू नहीं पाए जाने के कारण यह आग भीषण स्वरूप तक भी पहुंचा जाता है. मड़ियादो बफर जोन के जंगलों में सुबह से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है.

मड़ियादो बफर जोन में बुधवार सुबह से जंगलों में लगी आग तेजी से फैल रही है. लेकिन बीट गार्ड के अलावा आग पर काबू पाने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. यही कारण है कि यह आग अब लगातार फैलती जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो पूरी गर्मी में कई बार यह आग जंगल को अपनी चपेट में लेती है और जंगलों की झाड़ियों के साथ कई पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लेती है. जिससे इस गर्मी के मौसम में भारी वन संपदा का नुकसान होता है.

मड़ियादो के जंगलों में लगी भीषण आग

वहीं आग को बुझाने के लिए पुख्ता प्रयास नहीं किए जाने के चलते यह आग बढ़ती जा रही है. जंगलों में जाने वाले लोगों की गलती एवं अन्य कारणों के चलते यह आग जंगलों को तबाह कर देती है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी कुछ भी बोलने तैयार नहीं है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के मडियादो बफर जोन में बनी वन चौकी का कर्मी एवं बीट गार्ड इस आग को बुझाने का प्रयास तो कर रहे हैं. लेकिन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details