दमोह| जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में रविवार की रात अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह से तहसीलदार कार्यालय में रखे सारे रिकार्ड जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड की जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे लगी. जानकारी मिलने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय पंचायत अमले और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जब तहसीलदार कोर्ट और चैम्बर का दरवाजा खोला गया तब तक कार्यालय में रखा रिकार्ड और फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था. अग्निकांड को लेकर घटनास्थल पर कई ऐसे तथ्य-सुराग नजर आए जिससे पूरा मामला संदिग्ध समझ मे आ रहा है.
दमोह: जबेरा तहसील कार्यालय में लगी आग, सारे रिकार्ड जलकर हुए खाक - कार्यालय का रिकार्ड
दमोह जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में आग लग गई. इस अग्निकांड की घटना में कार्यालय का रिकार्ड जलकर खाक हो गया.
घटना के बाद जब तहसील कार्यालय का अमला जैसे ही ऑफिस पहुंचा तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि तहसील का पिछला दरवाजा खुला हुआ था. चैम्बर के ठीक बाहर खिड़की के पास स्टूल रखा मिला और खिड़की का एक कांच टूटा मिला. सम्भवतः किसी ने स्टूल के सहारे कांच तोड़कर आग लगने का प्रयास किया होगा. हालांकि पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है. देखने में आया है कि सिर्फ तहसीलदार का चैम्बर ही आग से प्रभावित हुआ है. जबकि पास ही अन्य नायब तहसीलदारों के चैम्बर और रिकॉर्ड रूम स्थित है. जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुचा हैं.
तहसील कार्यालय में तहसीलदार चैम्बर में महत्वपूर्ण रिकार्ड रखे हुए थे जिसमें न्यायालयीन प्रकरण फाइल, नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण और मुआवजा सम्बन्धी आदि रिकार्ड रखा था जो जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड के बाद अन्य कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं. जिला प्रशासन की गम्भीर लापरवाही सामने आई है. इस अग्निकांड को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. क्योंकि बाबूगिरी और भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पहले हो चुकी हैं. हालांकि पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है.