दमोह। पथरिया जनपद क्षेत्र के ग्राम बोतराई में एक युवक द्वारा किराना दुकान में आग लगाने की मामला सामने आई है. दुकान में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. पीड़ित के मुताबिक दुकान में आग लगने से 40 हजार का नुकसान हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
किराना दुकान में युवक ने लगाई आग, दमोह के पथरिया जनपद का मामला - किराना दुकान में युवक ने लगाई आग
दमोह जिले के पथरिया जनपद क्षेत्र के ग्राम बोतराई में एक युवक द्वारा किराना दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.
मामला 18 तारीख की रात का है. जहां बोतराई ग्राम के निवासी संदीप की दुकान में गांव के ही युवक विश्राम अहिरवाल ने आग लगा दी. 19 की सुबह संदीप ने आगजनी की रिपोर्ट पथरिया थाने में दर्ज करवाई. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच में सामने आया कि, 18 सितंबर 2020 की रात ग्राम बोतराई में पीड़ित संदीप की किराने की दुकान में विश्राम अहिरवाल ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी विश्राम अहिरवाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.