दमोह। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन जिला दमोह द्वारा तहसील पथरिया में एक ज्ञापन एसडीएम अदिति यादव को सौंपा गया, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 3 अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है.
दमोह: किसान संघ यूनियन पथरिया ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - SDM Aditi Yadav
दमोह जिले में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन दमोह द्वारा पथरिया में एसडीएम को केंद्र सरकार के अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाया जाए, जिससे कि समर्थन मूल्य के नीचे कोई भी फसल ना बिक पाए , यदि समर्थन मूल्य के नीचे फसल बिकेगी तो किसान को निश्चित ही घाटा होगा, जैसा कि अभी होता आ रहा है.
अध्यादेश में किसानों को कंपनी के हवाले कर देंगे, जिससे कि किसान घाटे में चला जाएगा और कोई भी समर्थन मूल्य की गारंटी किसान को नहीं मिलेगी, किसान की मांग थी स्वामीनाथन आयोग लागू किया जाए, उसे फसलों का डेढ़ गुना दाम दिया जाए, पर सरकार एमएसपी को ही खत्म करना चाहती है, जिसका विरोध देश के तमाम किसान संगठन कर रहे हैं.