दमोह। जिले के सहकारी केंद्रीय बैंक में किसान की फसल बेचने के बाद बिकावली से हुई कमाई का पैसा किसान अपने खाते से न तो निकाल पा रहे हैं और ना ही दूसरे खाते में ट्रांसफर कर पा रहे हैं, इसकी वजह से किसानों को रोजमर्रा की जरूरतों तक के लिये पैसा नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
अपने पैसे के लिए दर- दर की ठोकरे खाने को हुए मजबूर किसान, सहकारी बैंक की मनमानी के खिलाफ लगाई गुहार - mp news
दमोह सहकारी केंद्रीय बैंक में किसान फसलों को बेचकर हुई अपनी कमाई का पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं, इतना ही नहीं बैंक कर्मी किसानों के साफ बदसलूकी भी कर रहे हैं.
District Cooperative Bank, Damoh
किसानों का आरोप है कि बैंक कर्मचारी ना तो नकद रकम दे रहे हैं और पैसा किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी नहीं कर रहे हैं. बैंक के कर्मचारी किसानों से अभद्रता भी करते हैं. परेशान होकर किसाना बैंक मैनेजर से बात भी करने गए थे, लेकिन वह अपने केबिन से नदारद थे. किसानों ने बैंक और सरकार दोनों से मदद मांगी है.