मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मंत्रालय में नहीं, अब जिला स्तर पर बनेंगी किसानों की योजनाएं' - Horticulture and Food Processing Minister Bharat Singh Kushwaha

प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में कहा कि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण से किसानों की आय अब दोगुनी होगी.

Bharat Singh Kushwaha, Minister
भारत सिंह कुशवाहा, मंत्री

By

Published : Mar 15, 2021, 5:16 PM IST

दमोह। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों के लिए अलग से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

भारत सिंह कुशवाहा, मंत्री
  • किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

प्रदेश के प्रत्येक जिले में उद्यानिकी फसल के हिसाब से लोगों का चयन किया गया है, वहां पर किसानों को प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, ताकि किसान उद्यानिकी फसलों से जुड़ सके. और उसका लाभ प्राप्त कर सके. उद्यानकी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी पर विभिन्न लाभ लें और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दें.

  • दमोह की पहचान बने टमाटर

कुशवाहा ने कहा कि दमोह जिले में टमाटर की बहुतायत पैदावार होती है, इसलिए टमाटर उत्पादन एवं प्रसंस्करण के लिए इसे चुना गया है. जिले की पहचान टमाटर उत्पादन की रूप में होनी चाहिए, इसी तरह अन्य सभी जिलों में भी अलग-अलग फसलों का चयन किया गया है.

भारत सिंह कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता
  • योजनाएं थोपी नहीं जाएंगी

साथ ही कुशवाहा ने कहा कि अब मंत्रालय और सचिवालय में बैठकर कोई योजना किसानों पर नहीं थोपी जाएगी और न ही कोई योजना लागू की जाएगी. अब उद्यानिकी विभाग के अधिकारी किसानों के साथ बैठेंगे और किसान जो सुझाव देंगे, जिस तरह की योजनाएं चाहेंगे, जिस तरह का वातावरण चाहेंगे, उस तरह की योजनाएं और वातावरण उन्हें मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए बजट में कोई कमी नहीं होगी. किसान उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाएं जाने वाले किसान प्रशिक्षणों में भाग लें और टारगेट की कोई समस्या नहीं रहेगी. किसानों से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है.

  • नहीं चलेगा माफिया राज

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार पर की गई टिप्पणी के संबंध में कहा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी तरह का कोई माफिया अब प्रदेश में बच नहीं पाएगा. प्रदेश से माफिया राज खत्म करने के लिए सरकार कटिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details