दमोह। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों के लिए अलग से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
भारत सिंह कुशवाहा, मंत्री - किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
प्रदेश के प्रत्येक जिले में उद्यानिकी फसल के हिसाब से लोगों का चयन किया गया है, वहां पर किसानों को प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, ताकि किसान उद्यानिकी फसलों से जुड़ सके. और उसका लाभ प्राप्त कर सके. उद्यानकी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी पर विभिन्न लाभ लें और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दें.
कुशवाहा ने कहा कि दमोह जिले में टमाटर की बहुतायत पैदावार होती है, इसलिए टमाटर उत्पादन एवं प्रसंस्करण के लिए इसे चुना गया है. जिले की पहचान टमाटर उत्पादन की रूप में होनी चाहिए, इसी तरह अन्य सभी जिलों में भी अलग-अलग फसलों का चयन किया गया है.
भारत सिंह कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता साथ ही कुशवाहा ने कहा कि अब मंत्रालय और सचिवालय में बैठकर कोई योजना किसानों पर नहीं थोपी जाएगी और न ही कोई योजना लागू की जाएगी. अब उद्यानिकी विभाग के अधिकारी किसानों के साथ बैठेंगे और किसान जो सुझाव देंगे, जिस तरह की योजनाएं चाहेंगे, जिस तरह का वातावरण चाहेंगे, उस तरह की योजनाएं और वातावरण उन्हें मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए बजट में कोई कमी नहीं होगी. किसान उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाएं जाने वाले किसान प्रशिक्षणों में भाग लें और टारगेट की कोई समस्या नहीं रहेगी. किसानों से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार पर की गई टिप्पणी के संबंध में कहा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी तरह का कोई माफिया अब प्रदेश में बच नहीं पाएगा. प्रदेश से माफिया राज खत्म करने के लिए सरकार कटिबद्ध है.