मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अन्नदाता को मिली किसान सम्मान निधि, कन्या पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरूआत

जबेरा में किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को सम्मान निधि दी गई, कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन से हुई.

Kisan Samman Nidhi
जबेरा में किसानों को मिली सम्मान निधि

By

Published : Feb 1, 2021, 9:22 AM IST

दमोह। जबेरा-जनपद पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को सम्मान निधि दी गई,जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम वन क्लिक से प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये के ट्रांसफर किए.

किसान सम्मान निधि
  • किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ

कार्यक्रम में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के तौर पर 6000 की राशि किसानों को दी जा रही है, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा 4000 रुपये दो किस्तों में दी जा रही है. इस प्रकार वर्ष में 10,000 रुपए की राशि किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में मिलेगी. जबेरा जनपद पंचायत में 24,000 किसान रजिस्टर्ड थे जिसमें से 21,800 का बेरीफिकेशन हो चुका है, जिनके खातों में यह राशि हस्तांतरित कर दी गई है.

जबेरा में किसानों को मिली सम्मान निधि
  • बीजेपी के कई नेता कार्यक्रम में हुए शामिल

संसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हितों में कार्य कर रही है, कार्यक्रम में तहसीलदार अरविंद यादव,जनपद सीईओ अवदेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,रविशंकर बाचपेयी,मुलायम सिंह,राजेश सिंघई,जुगल शर्मा,संतोष तिवारी ,संजय जैन,राजेंद्र जैन,मयंक जैन,राजस्व टीम से आरआई भरत पटेल,सुयोग श्रीवास्तव,नंदलाल पटवारी उत्तम, प्रकाश,सत्यम सोनी,हर्षबर्धन,चित्रगन साहू,ऋतु ,दीपिका ,समीर खान,भूपेंद्र ,शेलश प्रधान किसान अमित जैन,रामाधार,गौतम ,राजेश, हीरा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details