दमोह।तौकते तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाा है. मंगलवार को दिनभर हुई बारिश के कारण किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है. पथरिया में बनाए गए खरीदी केंद्रों में रखा अनाज भी पानी में पूरी तरह भीग गया.
किसानों की गेहूं पानी में भीगी
गेहूं उपार्जन के दौरान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से इस तरह के भारी नुकसान से किसानों को जूझना पड़ रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदलते मौसम और चक्रवाती तूफान तौकते की जानकारी मौसम विभाग द्वारा जिले में लगातार दी जा रही थी, इसके बाद भी मंडी प्रशासन और खरीदी केंद्रों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसका नतीजा यह रहा कि किसानों की गेहूं पानी में भीगकर बर्बाद हो गई.