नए साल में बारिश होने से किसान खुश, अच्छी फसल की जताई उम्मीद - ओलावृष्टि
दमोह जिले में हुई बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि ऐसे मौसम में फसलों को नुकसान नहीं फायदा होगा.
![नए साल में बारिश होने से किसान खुश, अच्छी फसल की जताई उम्मीद little rain healthy for crops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5570392-thumbnail-3x2-damoh.jpg)
खेती में फायदा
दमोह। नए साल में अब किसानों को फायदा होने की उम्मीद दिख रही है. जिले के किसानों का कहना है कि जिस प्रकार से बारिश हुई है. अगर ऐसा ही आगे भी बना रहा तो फसलों को नुकसान नहीं होगा. यही कारण है कि मौसम को लेकर किसान फसलों को फायदे होने की उम्मीद जता रहे हैं.
खेती में फायदा