मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में बारिश होने से किसान खुश, अच्छी फसल की जताई उम्मीद - ओलावृष्टि

दमोह जिले में हुई बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि ऐसे मौसम में फसलों को नुकसान नहीं फायदा होगा.

little rain healthy for crops
खेती में फायदा

By

Published : Jan 2, 2020, 6:06 PM IST

दमोह। नए साल में अब किसानों को फायदा होने की उम्मीद दिख रही है. जिले के किसानों का कहना है कि जिस प्रकार से बारिश हुई है. अगर ऐसा ही आगे भी बना रहा तो फसलों को नुकसान नहीं होगा. यही कारण है कि मौसम को लेकर किसान फसलों को फायदे होने की उम्मीद जता रहे हैं.

खेती में फायदा
बीते साल के साथ नए साल में भी मौसम के बदलते मिजाज ने जहां लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं तेज बारिश के साथ कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि के बावजूद भी किसान इस मौसम को फसलों के लिए फायदे का सौदा बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश के कारण उनको सिंचाई नहीं करनी पड़ रही और आगामी दिनों में फसलों के अच्छा होने की उम्मीद है. किसान सिर्फ आशंका इस बात पर जता रहे हैं कि यदि ओलावृष्टि होती है, तभी उनको कुछ नुकसान हो सकता है . फसलों के साथ ही सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी इससे फायदा होता दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details